समाचारपथरिया से रेलवे प्लैटफॉर्म पर जाने के रास्ते का ठीका फाइनल-mirzapur

पथरिया से रेलवे प्लैटफॉर्म पर जाने के रास्ते का ठीका फाइनल-mirzapur

आज दिनंाक 17.07.2018 को मण्डल रेल प्रबन्धक इलाहाबाद अमिताभ एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ सांसद रेलवे प्रतिनिधि डा0 एस0पी0 पटेल तथा रेलवे सदस्य रामलौटन बिन्द के साथ मीरजापुर विन्ध्यांचल स्टेशन का निरीक्षण कर बैठक की गई जिसमे मिर्जापुर एवं विन्ध्याचल में मंत्री अनुप्रिया पटेल के अथक प्रयासो से स्वीकृत स्वचालित सीढ़ी तथा फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन के सम्बन्ध एवं मीरजापुर में दक्षिण प्रदेश द्वार से शिलान्यस के सम्बन्ध मे विस्तृत वार्ता हुई। इस सम्बन्ध में म0रे0 प्र0 ने आश्वासन दिया की उक्त उद्घाटन एवं शिलान्यास अगस्त तक कराने का आश्वासन दिया, साथ ही मिर्जापुर मे मुख्य प्रवेश द्वार के सामने मिर्जापुर की धरोहर चुनार किले की आकृति में एवं अन्दर माॅ विन्ध्यवासिनी मन्दिर जैसी आकृति के रूप में एवं निर्माणाधीन पार्किग के बारे में भी विस्तृत वार्ता हुई, विगत सितम्बर तक उद्घाटन कराने का आवश्वासन म0रे0प्र0 ने दिया प्लेटफार्म न 2 व 3 के पश्चिम छोर पर यात्री शेड लगाने कह आवश्यकता से भी अवगत कराया गया जिस पर म0रे0प्र0 ने कार्य कराने की आवश्वासन दिया बैठक और निरीक्षण के रेलवे के अधिकारी उपस्थिति थें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं