समाचारपद के अनुरूप वेतन प्राप्त नहीं होता-अध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय

पद के अनुरूप वेतन प्राप्त नहीं होता-अध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय

मिर्जापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर आज जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक जुट दिखाई दिए |उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ मिर्जापुर शाखा के जिला अध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों का कहना था यह सरकार हम से १२ से 14 घंटे काम लेती है लेकिन पद के अनुरूप वेतन प्राप्त नहीं होता |जिन 5 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था उसमें समान कार्य समान वेतन एवं विशिष्ट सेवा नीति मानव संसाधन नीति की बात कही जा रही थी ,साथ ही साथ ठेका प्रथा व आउटसोर्सिंग पर रोकथाम संविदा कर्मियों का स्थाई समायोजन तथा आशा बहुओं के लिए ₹10000 का मानदेय दिए जाने की जोरदार वकालत करी गई |वक्ताओं ने कहा कि तीन दिवसीय अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद भी यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती और व्यापक तरीके से हड़ताल को आगामी नेतृत्व निर्देशन के पश्चात और धार दिया जाएगा ।कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश मौर्य व संगठन के महामंत्री अरुण वर्मा ने भी संगठन की एकता और संगठन की मांग पर हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है और कहा कि संगठन की शक्ति के आगे सरकार को झुकना ही पड़ेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं