वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर ,94 53 82 1310
*इस वक्त जनपद मिर्जापुर में पुलिस ज्यादातर लोगों को भा रही है। खाकी वर्दी देख उनको लगता है कि सांता क्लॉज दिख गया। सैंटा क्लॉज के रूप में पुलिस मिर्जापुर में कार्य कर रही है। अभावग्रस्त व पीड़ित लोगों के मुताबिक पुलिस का कर्ज कैसे उतारे यह कहते सुना गया ।तो वही आज भी मिर्जापुर के अंदर पुलिस के द्वारा कई जगहों पर सहायता पहुंचाई गती ।अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक मीरजापुर के गठन से अबतक पुलिस द्वारा किये गये राशन व फूड पैकेट के वितरण का विवरण —*
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुरे भारत में किये गये 21 दिन के लाकडाउन के दृष्टिगत अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को राशन / भोजन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दिनांक 27.03.2020 को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक मीरजापुर का गठन किया गया था, इस बैक का मुख्यालय पुलिस लाईन मीरजापुर व मिनी मुख्यालय जनपद के 11 थानों (को0शहर,को0 कटरा, को0 देहात, विन्ध्याचल को छोड़कर) पर बनाया गया है। जिसमें जो व्यक्ति /संस्था किसी गरीब /असहाय/ जरूरतमंद की मदद करना चाहते हो तो उक्त बैक में अपना योगदान दे सकते है। उक्त बैक में जनपद के व्यक्तियों/ संस्थाओ द्वारा भारी संख्या में योगदान किया गया जिसमें परिणामस्वरूप उक्त बैक के माध्यम से मीरजापुर पुलिस द्वारा जनपद के सभी थानाक्षेत्रों के गरीब /असहाय/ जरूरतमंदों की मदद/ सहायता की जा सकी है,पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैक के माध्यम से लगातार ऐसे लोगो/ परिवारों की सहायता/ मदद जारी है। जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है।अबतक पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैक के माध्यम से वितरित किये गये राशन/ फुड पैकेट के वितरण का थानावार विवरण निम्नवत है।-
*1-* *थाना को0 शहर-* फुड पैकेट-4445,गेहूँ/आटा-785 किग्रा,चावल-503 किग्रा,दाल-312 किग्रा,आलू-925 किग्रा,तेल-151 लीटर,नमक-151 किग्रा,अन्य राशन/ सब्जी-469 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-3745
*2-* *थाना को0 कटरा-* फुड पैकेट-18537,गेहूँ/आटा-100 किग्रा,चावल-100 किग्रा,दाल-25 किग्रा,आलू-50 किग्रा ,अन्य राशन/ सब्जी-680किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-4441
*3-* *थाना विन्ध्याचल-* फुड पैकेट-19950,गेहूँ/आटा-2074 किग्रा,चावल-1643 किग्रा,दाल-688 किग्रा,आलू-1242 किग्रा,तेल-103 लीटर,नमक-201 किग्रा,अन्य राशन/ सब्जी-338 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-7268
*4-* *थाना को0 देहात-* फुड पैकेट-3681,गेहूँ/आटा-400 किग्रा,चावल-100 किग्रा,दाल-150 किग्रा,आलू-1242 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-1567
*5-* *थाना चील्ह-* फुड पैकेट-460,गेहूँ/आटा-2445 किग्रा,चावल-325 किग्रा,दाल-50 किग्रा ,आलू-104 किग्रा,तेल-15 लीटर,नमक-25 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-690
*6-* *थाना कछवां-* फुड पैकेट-335,गेहूँ/आटा-421 किग्रा,चावल-484 किग्रा,दाल-72 किग्रा,आलू-206 किग्रा,तेल-24 लीटर,नमक-68 किग्रा,अन्य राशन/ सब्जी-222 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-413
*7-* *थाना पड़री-* फुड पैकेट-938,गेहूँ/आटा-405 किग्रा,चावल-1942 किग्रा,दाल-65 किग्रा,आलू-517 किग्रा,तेल-32 लीटर,नमक-28 किग्रा, चीनी 04 किग्रा,अन्य राशन/ सब्जी-15 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-2078
*8-* *थाना चुनार-* फुड पैकेट-4318,गेहूँ/आटा-1291 किग्रा,चावल-2429 किग्रा,दाल-245 किग्रा,आलू-461 किग्रा,तेल-39 लीटर,नमक-89 किग्रा,अन्य राशन/ सब्जी-887 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-1190
*9-* *थाना अदलहाट-* फुड पैकेट-3685,गेहूँ/आटा-2000 किग्रा,चावल-1720 किग्रा,दाल-233 किग्रा,आलू-1294 किग्रा,तेल-98 लीटर,नमक-312 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-3442
*10-* *थाना जमालपुर-* फूड पैकेट-450,गेहूँ/आटा-152 किग्रा,चावल-1695 किग्रा,दाल-68 किग्रा,आलू-431 किग्रा,तेल-37 लीटर,नमक-170 किग्रा,अन्य राशन/ सब्जी-186 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-350
*11-* *थाना लालगंज-* फूड पैकेट-7171,गेहूँ/आटा-2460 किग्रा,चावल-5015 किग्रा,दाल-145 किग्रा,आलू-1586 किग्रा,तेल-107 लीटर,नमक-361 किग्रा,अन्य राशन/ सब्जी-1110 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-5398
*12-* *थाना हलिया-* गेहूँ/आटा-925 किग्रा,चावल-2070 किग्रा,दाल-86 किग्रा,आलू-239 किग्रा,तेल-14 लीटर,नमक-48 किग्रा,अन्य राशन/ सब्जी-60 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-493
*13-* *थाना जिगना-* फूड पैकेट-1027,गेहूँ/आटा-496 किग्रा,चावल-245 किग्रा,दाल-56 किग्रा,आलू-230 किग्रा,चीनी 10 किग्रा,तेल-46 लीटर,नमक-82 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-746
*14-* *थाना अहरौरा-* फूड पैकेट-1008,गेहूँ/आटा-446 किग्रा,चावल-307 किग्रा,दाल-21 किग्रा,आलू-414 किग्रा,चीनी 12 किग्रा,तेल-05 लीटर,नमक-10 किग्रा, अन्य राशन/ सब्जी-60किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-348
*15-* *थाना मड़िहान-* फूड पैकेट-730,गेहूँ/आटा-29 किग्रा,चावल-642 किग्रा, आलू-177 किग्रा, नमक-18 किग्रा, अन्य राशन/ सब्जी-05 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-677
*16-* *पुलिस लाईन/ महिला थाना/ यातायात शाखा-* फूड पैकेट-6830,गेहूँ/आटा-2505 किग्रा,चावल-3004 किग्रा,दाल-670 किग्रा,आलू-1627 किग्रा,चीनी 05 किग्रा,तेल-193 लीटर,नमक-250 किग्रा, लाभाविन्त परिवारों की संख्या-7263