❗मिर्जापुर पुलिस – *तीन के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज*
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर *थाना चील्ह* अंतर्गत चील्ह तिराहा के पास फ्लाइंग स्क्वाड टीम 1 द्वारा चेकिंग के दौरान 1. परवेज खाँ बसपा प्रत्याशी 396 विधानसभा मिर्जापुर 2.वाहन चालक मुस्लिम पुत्र जियाउल नि0 खजुरी थाना को0 देहात जनपद मिर्जापुर 3. कैलाशनाथ पुत्र हीरालाल नि0 लखनपुर थाना चील्ह के विरुद् अनुमति की शर्तों से अधिक वाहन फ्लेक्स बोर्ड लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार प्रसार करने पर धारा 171H भादवी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया व प्रचार वाहन सीज किया गया
होम समाचार