मिर्जापुर
भारी बारिश से जिले में कई बांधों के खुले फाटक
बांध ओवरफ्लो के कारण खोले गए बांध के फाटक
अदवा बांध का गेट खुलने से पुराना पुल की सड़क बही
पुल के ऊपर से पानी जाने के कारण घरों में घुसा पानी
सड़क बहने से क्षेत्र का आवागमन प्रभावित
लालगंज तहसील के हलिया का मामला।
मिर्जापुर जनपद में गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने का सिलसिला थम गया है। वार्निंग लेवल से भी नीचे बह रही है गंगा नदी।