समाचारपरियोजनाओ को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश

परियोजनाओ को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश


जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की समीक्षा

मीरजापुर, 16 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमो की बैठक करते हुये निर्माण निर्माण कार्यो की समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 50 लाख के ऊपर की परियोजना कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। उन्होंने गुणवत्ता के साथ ही कार्य के समय पर भी जोर दिया। बैठक में कुछ एजेंसियों दौरा बताए गया कि बजट के अभाव में कुछ परियोजनाओं का कार्य बाधित है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए लेटर तैयार करा कर उनके माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाए ताकि धन की व्यवस्था हो सके। बैठक में बताया गया कि जिले में सीएंडडीएस यूनिट-38 जल निगम सोनभद्र के द्वारा कुल 16 कार्य स्वीकृत है जिसमें 01 कार्य 33 प्रतिशत, 34-66 प्रतिशत, 07 कार्य 67-99 प्रतिशत पूर्ण तथा 05 कार्य पूर्ण कराये जा चुके। यू0पी0 सिडको के द्वारा 05 कार्य कराये जा रहे जिसमें 01 कार्य पूर्ण शेष कार्य निर्माणधीन होना बताया गया। उ0प्र0 राज्य मण्डी परिषद के द्वारा 01 कार्य कराया जा रहा है जिसे पूर्ण करा लिया गया हैं। यू0पी0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड यूनिट-16 मीरजापुर के द्वारा स्वीकृत 16 कार्यो में से 08 कार्य पूर्ण शेष निर्माणाधीन हैं। सेतु निगम प्रान्तीय खण्ड निर्माण के खण्ड द्वारा स्वीकृत 23 कार्यो में 09 पूर्ण शेष निर्माणाधीन, निर्माण खण्ड-02 लोक निर्माण विभाग मीरजापुर के द्वारा स्वीकृत 07 कार्यो में 02 कार्य पूर्ण शेष निर्माणाधीन, लघु डाल नहर खण्ड मीरजापुर के द्वारा स्वीकृत 03 कार्य में 02 कार्य पूर्ण 01 कार्य 99 प्रतिशत तक पूर्ण करा लिया हैं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि जो कार्य अभी पूर्ण नही हुये है उसे समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग पूर्ण करा ले गुणवत्ता खराब पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये है कार्यदायी एजेंसी सम्बन्धित विभगा को हैण्डओवर कर दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कैलाश नाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं