मीरजापुर , 28 जून 2021- जिलामिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज प्रात 10.30 बजे आर 0 टी 0 ओ 0 कार्यालय पहुँच कर आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आर ०ी 0 ओ 0 आरके ० विश्वकर्मा , एआरण्टी 0 ओ 0 विवेक शुक्ला , रविकान्त शुक्ला तथा ओपी 0 सिंह अपने कार्यालय अनुपस्थित पाये गये । जिलाधिकारी द्वारा लाइसन्स व अन्य कार्य के बनाये गये कार्यालय काउन्टरों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें मात्र दो कर्मचारी उपस्थित रहे शेष पर कोई कर्मचारी नहीं पाये गये , जब कि काउन्टर के बाहर प्रतीक्षा हाल में काफी लोग अपना लाइसेन्स बनवाने व अन्य कार्य के लिये बैठे थे जिनसे जिलाधिकारी द्वारा किस कार्य के लिये आये हैं चार्ता भी की गयी । चेन्डर रूम में जाने पर दो संविदा कर्मचारी धमेन्द्र कुमार एसओपी 0 तथा रवि वर्मा डीआई 0 ओ 0 उपस्थित पार्य गये जिनसे जिलाधिकारी द्वारा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्या एवं उनके मानदेय मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी बताया गया माह अप्रैल तक का मानदेय प्राप्त हो चुका है , जिलाधिकारी द्वारा समय उपस्थित होने के लिये प्रशसा भी की गयी । जिलाधिकारी के दौरान भवन के प्रथम मंजिल पर स्थित आरटीओ कार्यालय की उपस्थिति पजिका चेक करने पर कुल पाँच कर्मचारियों में ओम प्रकाश सिंह , आर ० आई ( टी o ) , नव कुमार सिंह प्रधान सहायक , दिनेश कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक कुल 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा मात्र एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सूर्य मणि सिंह उपस्थित रहे । इसी प्रकार ए आर 0 बी 0 ओ 0 कार्यालय के उपरिषति पत्रिका की निरीक्षण किया गया जिसमें कुल 10 कर्मचारियों में से पुष्पेन्द्र सिंह ( आर 0 आई 0 टी 0 ) , कृपाशकर दूो प्रधान सहायक , अनुज कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक , राजेन्द्र प्रसाद सहाय वरिष्ठ सहायक तथा बबुन्दर पाठक चपरासी कुल 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये । जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों , कर्मचारियों का एक दिन का अदेय करने के आदेश देते हुये इनके विरुद्ध शासन को पत्र भी भेजा गया । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारी , अधिकारी कार्यालय समय से आये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वालों के विरूद्ध की कार्यवाही की जायेगी ।
होम समाचार