, मिर्जापुर द्वारा उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय , मिर्जापुर के सभाकक्ष में जनपद के 59 डीलरों के साथ बैठक की गई और बताया गया कि अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन हेतु वाहन सम्बन्धित पत्रावली की डाटा फीडिंग एवं टैक्स फीस पमेन्ट वाहन क्रय करने की तिथि को करने के पश्चात् डिजिटल साइन यूक्त डाक्यूमेन्टस अपलोड करेंगे और भौतिक पत्रावली अपने यहाँ संरक्षित रखेंगे । पंजीयन अधिकारी / ए 0 आर 0 टी 0 ओ , डीलर प्वाइन्ट द्वारा डिजिटल साइन किये गये डाक्यूमेन्ट के आधार पर पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । बैठक में उपस्थित सम्भागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन ) डा ० आर ० के ० विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित डीलरों को अवगत कराया गया कि परिवहन विभाग से सम्बन्धित 25 सेवायें ऑनलाइन उपलब्ध है , जिन्हें आवेदक अपने घर से प्राप्त कर सकता है । जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी डीलर बन्धुओं से अनुरोध किया कि वे इन सेवाओं के प्रचार – प्रसार हेतु अपने अपने प्रतिष्ठान में फ्लैक्सी बोर्ड लगवायें तथा लोंगो को इस सम्बन्ध में जागरूक करें । बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन ) रविकान्त शुक्ल द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यालय में जनसामान्य का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है , किसी भी बाहन स्वामी तथा लाइसेन्स आवेदक को किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है तो वे किसी भी समय उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं जिससे कि उसका निस्तारण तत्काल सम्भव हो सके ।
होम समाचार













