मिर्ज़ापुर हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाते है जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर बीजेपी के लिए काम किया | वो प्रचार प्रसार से दूर रहकर बीजेपी के सच्चे सिपाही बनकर बीजेपी के समस्त प्रत्याशियों को जिताने के उद्देश्य से हर गाँव के ग्राम प्रधान को मिलके बीजेपी के पक्ष में समीकरण बनाने का काम करते थे ।इनका नाम पप्पू जायसवाल है जो स्वयं बिहासड़ा के ग्राम प्रधान भी है इनको मिर्ज़ापुर की पांचों विधान सभा सीट से बीजेपी के जीतने पर अपार प्रसन्न्ता हुआ ।हालांकि सारे सविधाओं से परिपूर्ण पप्पू भाई समय समय पर इलाके के लिए जनउपयोगी सेवाए जनता को देते रहते है |बीजेपी के बड़े नेताओ से निकटता व घनिष्टता भी भरपूर है लेकिन पद के लोभ से दूर अपने मस्त अंदाज में बीजेपी के मानसिकता से मेल कहते हुए लोगो तक बीजेपी की विचारधारा आगे बढ़ाते रहते देखे जाते रहे है | इनकी क्या इच्छाएं व् अपेक्षाएं है नये विधायकों से हम सुनते है इन्ही की जुबान से —
पर्दे के पीछे रहकर बीजेपी के लिए काम किया- ग्राम प्रधान भी है
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5