मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र शेखर का पर्सनल व सरकारी मोबाइल गिरजाने की घटना सामने आ रही है |सरकारी नंबर व अत्यधिक महत्वपूर्ण नंबर पर फ़ोन लगाने से बंद बता रहा है जिससे लोगो में चर्चा बना रहा |नंबर को २४ घंटे चालु रखने की व्यवस्था दी गयी है परंतु जानकारी के मुताबिक कटरा कोतवाली में लिखित सुचना दे दी गयी है |बताया गया की हैंडसेट उनके कार्यालय और रेलवे प्लेटफार्म मिर्ज़ापुर के बीच कही रस्ते में गिर गया है |पुलिस ने कार्यवाही सुरु कर दी है |
पर्सनल व सरकारी मोबाइल गिरजाने की घटना सामने आ रही है-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5