
मीरजापुर ,शासन की मंशानुरूप मिशन शक्ति 5 .0 ( स्वस्थ नारी सशक्त परिवार )के अंतर्गत आज दिनांक 04-10.2025 को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के नेतृत्व में महिला कल्याण एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से स्व काशीराम बालिका इंटर कॉलेज एवं सुंदर मंदिर बालिका इंटर कॉलेज मिर्जापुर में “पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस ” थीम पर कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । साथ ही विभिन्न विद्यालयों एवं तहसील दिवस सदर मिर्जापुर में भी जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान अन्तर्गत जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र से डॉ मंजू
यादव द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित एवं संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल व व्यापक देखभाल और सहायता प्रदान करना है। उनके द्वारा महिलाओं के लिए चल रहे हैं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 181( महिला हेल्पलाइन नंबर) 1090 वूमेन पावर लाइन) 1098चाईल्ड हेल्पलाइन ,112पुलिस सहायता,1930 साइबर क्राइम,1076मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 102,एम्बुलेंस सेवा,108आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा
एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया। जिला बाल संरक्षण ईकाई से नगीना सिंह द्वारा चाईल्ड लाइन,शक्ति सदन, की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।वन स्टाप सेंटर से निधि जायसवाल द्वारा वन स्टाप सेंटर पर मिल रही सुविधाओं
की जानकारी दी गयी। प्रधानाचार्या काशी राम की डा अनीता यादव एवं सुन्दर मुन्दर की प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को दी गई जानकारी को अमल में लाने हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्राध्यापिकाओं,स्टाफ सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।