पल्सर सवार तीन में से एक की मौत दो घायल -MIRZAPUR

53

आज दिनांक 29.12.2019 को समय लगभग 19:10 बजे थाना अदलहाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेव के पास मोटरसाइकिल पल्सर UP 67 X 3373 किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना ग्रस्त हो गई, सूचना पर पीआरवी व थाना प्रभारी निरीक्षक अदलहाट मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे, पल्सर पर 3 लोग सवार थे जिनमें से राकेश पटेल पुत्र स्व0 रामाश्रय पटेल निवासी बेलवारी थाना अदलहाट उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई तथा अन्य मनीष पुत्र दूधनाथ निवासी बेलवारी व मृतक का दोस्त नाम अज्ञात पता पड़ाव को गंभीर चोटे आयी हैं, जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से उपचार हेतु सीएचसी चचेरी मोड चुनार ले जाया गया। थाना स्थानीय द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।