केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहत पशु आरोग्य शिविर/मेला के आयोजन में सिटी ब्लाक के ग्राम अमोई में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पशु आरोग्य शिविर के एक एक स्टाल का निरीक्षण कर पशु पालकों से इस शिविर के माध्यम से पशुओं को आरोग्य रखने हेतु जानकारी और लाभ उठाने को कहा केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला में उपस्थित किसान पशु पालकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे देश और प्रदेश के 70 प्रतिशत देश की जनता खेती किसानी से जुडी हुई है केन्द्री की एनडीए मोदी सरकार द्वारा लागातार किसानों की आय दोगुनी कैसे हो इसके लिए फसल बीमा, सिचंाई की व्यवस्था, अच्छा बीज, खाद्य, उचित बीमा के माध्यम से लगातार किसानों की आय दोगुनी करने को कार्यरत है हमारी केन्द्र की एनडीए सरकार किसानों की स्थाई आय वृद्वि कैसे की जाय इसके लिए लगातार काम कर रही है। आज पशु पालन कर्ता पशुओं के माध्यम से अपनी आय में वृद्वि कर सकते हैं जिले के जिलाधिकारी अनुराग पटेल , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आनन्द कुमार सिंह, अपर निदेशक पशु पालन विभाग डा0 राजीव गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।
केन्द्रीय मंत्री/ जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, सुरेश सिंह के घर निवासी ग्राम समोगरा विकास खण्ड-सिटी पहुंच कर जन चैपाल के माध्यम से आम जनता की समस्याओ ं को सुना अधिकतर समस्याये प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर आ रही परेशानी, वृद्धा विधवा पेंशन को लेकर रही। ग्राम समोगरा के निवासियों ने केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर जोरदार स्वागत अभिनन्दन, महिलाओं ने माल्यार्पण कर किया सैकडों की संख्या में समोगरा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
पशु आरोग्य शिविर/मेला के आयोजन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5