*वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 08 राशि गोवंश बरामद—*
आज दिनांक 20.02.2020 को समय 03.30 बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत गांधी घाट पुलिया के पास पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना पर उ0नि0 रविप्रकाश व उ0नि0 रणजीत राम मय हमराह मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि पिकअप लालगंज से मीरजापुर की ओर आ रही थी जिसको पीछे से देखने पर खाली कैरेट लदा हुआ था जब पुलिस द्वारा बिना नम्बर की पिकअप से कुछ कैरेट हटाये गये तो उसके अन्दर 08 राशि गोवंश क्रूरतापूर्वक बधे हुए प्राप्त हुए उक्त पिकअप को गोवंश सहित कब्जे में लेकर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अज्ञात तश्करो के विरूद्ध गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण बरामदगीः-*
1. बिना नम्बर की पिकअप (चेचिस नं0-MA1ZU2TVKK1L88021 तथा इंजन नं0-TVK1L93040)
2. कुल 08 राशि गोवंश (02-बछड़े, 06-गाय जिनमे से 02- गाय मृत अवस्था में प्राप्त हुई) ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 रविप्रकाश थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर ।
2. उ0नि0 रणजीत राम थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर ।
3. का0 सुरेश थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर ।
4. का0 संदीप थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर ।
होम समाचार













