लैपटाप पाने से छात्रो के चेहरे पर आयी मुस्कान
मीरजापुर, 22 दिसम्बर, 2016( प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री कैलाश चैरसिया एवं गुलाब चन्द्र यादव अध्यक्ष मत्स्य विभाग (राज्य मंत्री) ने आज ए0एस0 जुबिली इण्टर कालेज में आयोजित एक भव्य समारोह में जनपद के मेघावी 1886 छात्र छात्राओ को लैपटाप वितरण किया। लैपटाप पाकर छात्र छात्राओ के चेहरे खिल गये। इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा 19 करोड 8 लाख रूपये से निर्मित विभिन्न परियोेजनाओ का लोकार्पण तथा 15 करोड 70 लाख की योजना का शिलान्यास सहित 10 पशु सचल चिकित्सा सेवा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लोकार्पण व शिलान्यास परियोजनाओ में कार्यदायी संस्था पैक्सपेड द्वारा निर्माणाधीन रेशम प्रशिक्षण संस्थान अहरौरा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र जफराबाद, सडवा, भैसा तथा कंतित तथा सी0एन0डी0एस0 द्वारा निर्माणाधीन राजकीय पालिटेक्निक कालेज चुनार व उप कोषागार लालगंज का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार राजकीय महिला पालिटेक्निक कालेज मीरजापुर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरौधा के छात्रावास का शिलान्यास भी किया गया। उक्त कार्य के कार्यदायी संस्था क्रमशः पैक्सपेड व सी0एन0डी0एस0 है।
समारोह को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री चैरसिया ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव प्रदेश के जनता के लिए जो विकास का मन बनाकर आये थे उसे अबतक के कार्यकाल में पूरा करने का कार्य किया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार से लेकर भोजन, सडक, बिजली, पानी और परिवहन के साथ साथ पर्यावरण, पर्यटन, उद्योग, निवेश एवं कारोबार के क्षेत्र में क्रान्तकारी बदलाव लागा गया है। इसी के साथ छात्र छात्राओ को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए 10वी व 12वी कक्षा उत्र्तीण मेघावी छात्र छात्राओ को लैपटाप दिया गया है। उन्होने कहा कि बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए कन्या विद्याधन योजना,शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए अध्यापको की नियुक्ति, शिक्षा मित्रो का समायोजन प्रदेश में कई पालिटेक्निक कालेजो का स्थापना की गयी है। उन्होने कहा कि पशु पालको के पशुओ को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने के दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा सचल पशु सचल चिकित्सा सेवा वाहन प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्डो में उपलब्ध कराने का काम किया गया है। जिससे अब 102 व 108 एम्बुलेन्स की तरह पशु पालक दरवाजे तक पशु सेवा वाहन पहुचेगा। सुरक्षा तथा महिला सुरक्षा व अन्य अपराधिक घटनाओ के होने पर 100 नम्बर डायल करने पर 15 से 20 मिनट पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचेगी यह कार्य केवल उ0प्र0 के अलावा और कही उपलब्ध नही है। मा0 मंत्री जी ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ एवं उपलब्धियो का जिक्र करते हुए कहा कि यह संचालित योजनाएं बिना किसी जाति धर्म ऊच नीच का भदभाव किये सभी वर्गो के लिए संचालित किया गया हैं जिसका लाभ गाॅव का अन्तिम व्यक्ति उठा रहा है।
इस अवसर पर गुलाब चन्द्र यादव अध्यक्ष मत्स्य विभाग (राज्य मंत्री) ने भी योजनाओ का जिक्र करते हुए कहा कि आगे भी सरकार द्वारा अनेक योजनाओ का लागूकर जनता को लाभान्वित करने का काम कर रही है। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने मंत्री सहित आये हुए सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया। समारोह को जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी आशीष यादव ने भी संबोधित किया तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष कोपरेटिव बैक, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपजिलाधिकरी सदर जी0सी0राम, जिला संमाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव, प्राचार्य आर कन्या इण्टर कालेज बिना सिंह प्राचार्य जुबिली कालेज, समाजवादी पार्टी के प्रभात पटेल,अरविन्द श्रीवास्तव, स्वामी शरण दूबे, जवाहर लाल मौर्य, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
पशु सचल चिकित्सा सेवा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया- राज्य मंत्री कैलाश चैरसिया MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5