छानबे। छानबे क्षेत्र मे भारत गैस की पहली एजेंसी का उद्घाटन मंगलवार को पूर्व एम एल सी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह व भारत गैस के प्रादेशिक प्रबंधक विमलेंदु मंडल तथा सेल्स मैनेजर अंकुर गुप्ता ने कलनागहरवार स्थित कार्यालय व अतरैला मे गोदाम का फीता काट कर किया ।मुख्य अतिथि श्याम नारायण सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को अब गैस की सुविधा आसानी से मिलेगी । भारत गैस के प्रादेशिक प्रबंधक ने ग्रमीणों को गैस उपयोग से सम्बंधित जानकारी दी ।प्रोपराइटर त्रिभुवन मौर्य ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया ।इस मौके पर बसपा नेता परवेज खान, प्रेम बहादुर सिंह गोपालजी पांडेय जिला पंचायत सदस्य राजेशनारायण तिवारी गिरधारी पाल रमाकांत हरिप्रसाद दुबे संतोष तिवारी केशराज यादव पन्ना लाल पटेल दिनेश कुमार राम सागर गुलाम रसूल अरुण कुमार सिंह बबलू चौबे आरिफ खान पप्पू मौर्या सुधीर सिंह राजाराम मौर्य सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।
पहली एजेंसी का उद्घाटन मंगलवार को-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5