समाचारपहले मतदान फिर जलपान, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान

पहले मतदान फिर जलपान, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान

आपका मतदान लोकतंत्र की जान, सारे काम छोड़ दें, सबसे पहले वोट दें

मीरजापुर 04 मई 2023छानबे (अ0जा0) विधान सभा उप निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत स्वीप के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहसड़ा कला के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायत समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा फूलों के माध्यम से निर्वाचन रंगोली

बनाया गया। रंगोली के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं के शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जिगना में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलाया गया, साथ ही साथ जिला विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि लोकतंत्र में संविधान द्वारा प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अधिकार प्राप्त है। प्रत्येक नागरिक को अपने सुविधानुसार जन प्रतिनिधि चयन करने का अधिकार है। अतः अपने मत का प्रयोग करते हुए जाति, धर्म एवं बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मताधिकार का प्रयोग करते हुए जन प्रतिनिधि का चयन करें। जिला विकास अधिकारी द्वारा इस अवसर पर मतदाता शपथ ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ भी दिलाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जिगना, राष्ट्रीय


ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला मिशन प्रबंधक राम चन्द्र कन्नौजिया, सरोज कुमार पाण्डेय, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका, खण्ड मिशन प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल, कलस्टर कोआडिनेटर एवं स्वयं सहायता की महिलायें उपस्थित रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं