
मिर्जापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बीती रात लगभग आधा दर्जन प्रभारी निरीक्षकों का तबादला कर दिया है, जिसमें मुख्य रूप से कई थाना व कोतवाली सम्मिलित है।
जनपद मिर्जापुर में कानून व्यवस्था चुस्ती दुरुस्त रखने के आशय में कई बार पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण फैसले लिए गएजानकारों ने बताया कि तबादला से अधिकारियों में कार्य के प्रति लगन और निष्ठा उत्पन्न होती है जबकि एक ही जगह पड़े रहने से शिथिलता उत्पन्न हो जाती है।
Breaking News
मिर्जापुर ।
देर रात एसएसपी ने बदले कई थाना प्रभारी
अमित मिश्रा को अदलहाट से कोतवाली देहात का नया प्रभारी
सदानंद सिंह को जिले का टॉप अहरौरा थाने का नया प्रभारी बनाया गया
पूरे खनन क्षेत्र को देखेंगे सदानंद सिंह
अजय सेठ को थाना अहरौरा से अदलहाट थाने भेजा गया
रविन्द्र भूषण मौर्य को थाना चुनार से चील्ह थाने के नए प्रभारी बने
विजय शंकर पटेल को चुनार थाने का मिला प्रभार
अभय शंकर सिंह को जिगना से लालगंज थाने का प्रभारी बनाया गया
संजय सिंह लालगंज से जिगना भेजे गए