VIRENDRA GUPTA – नरायनपुर (मीरजापुर) अनुराग शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्रा में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में स्काउटर्स, गाइडर्स को दीक्षा प्रदान किया गया। शिविर के दौरान प्रतिभागियो को सात टोली में बाटकर पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली, टेन्ट आदि प्रतियोगिता के साथ लघु नाटिका, पौध रोपण ,साफ सफाई, मतदाता जागरुकता रैली आदि का आयोजन किया गया। इस दौरान हीरगेन कुशवाहा ने कहा कि स्काउटिंग जीवन का कोई पहलू ऐसा नही है जिसे छूता न हो ।स्काउट प्रभारी रमाकान्त ने कहा कि अंध विश्वास भूत प्रेत के चक्कर मे नही पड़ना चाहिए। मुख्य अतिथि पूर्व प्रवक्ता उदय सिह ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया जिसमे सर्वश्रेष्ठ गाइड का पुरस्कार ममता यादव को एवं सर्वश्रेष्ठ स्काउट का पुरस्कार दिलशाद अहमद को दिया गया। संस्थान के प्रबन्धक रामशकल सिंह ने आगन्तुक अतिथियो का आभार ब्यक्त किया।
इस दौरान वंश नरायन सिह, रमाकान्त सिह, राममिलन सिह, मेजर कृपा शंकर सिंह, सत्य भूषण सिह, हरिगेन्द्र कुशवाहा, मंजू सिह, संतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, लंकेश जायसवाल, अजय पाल, डाॅ मधु पाण्डेय, ज्योत्सना सिंह आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
होम समाचार