समाचारपाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो का बीजेपी के लोगो ने...

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो का बीजेपी के लोगो ने पुतला दहन किया,मिर्जापुर



दिनांक 17 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को पं. दीनदयालपुरमकॉलोनी बरौधा कचार भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में जिला कार्यसमिति की बैठकआहूत की गई। बैठक जिलाध्यक्ष बृजभूषण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक कोसम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने पिछले कई महीनों का कार्यवृत्त विस्तार सेबताया और आगामी कार्ययोजना एवं प्रस्तावना जिला प्रभारी अनामिका के द्वारा रखागया। जिसका सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों ने समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालनभाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया।      तत्पश्चात् जिलाप्रभारी अनामिका चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारीभुट्टो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सियासी हमले करने में जुटा है। गुरुवार कोन्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल ने सारी हदें पार कर दी। भारत केविदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वालीटिप्पणी पर पाकिस्तान के मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजीहमला बोलते हुए कहा, मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामाबिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है। ऐसे अमर्यादित पाकिस्तानी विदेश मंत्री की घोर निंदा व विरोध करती हूँ। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि ऐसे अमर्यादीत एवं अत्यन्त शर्मनाकबयान का भारतीय जनता पार्टी, मीरजापुर विरोध करती है। श्री सिंह ने बताया कि ये वही लोग हैं जिन्होने बलुचिस्तान में बूचर किया, कश्मीर में बूचर किया, पंजाब में बूचर किया। जो देश अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का मेजमान हो सकता है और अपनेपड़ोसी देश भारत की संसद पर हमला करवा सकता है उसे संयुक्त राष्ट्र में उपदेशकबनने की जरूरत नहीं है। ऐसा पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टोपाकिस्तान का पप्पू है। तत्पश्चात् भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व मेंसैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो कापुतला दहन के साथ विरोध प्रदर्शन आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पार्क के तिराहा बरौधाकचार पर किया।      उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेपूर्व राज्यमंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र,विधान परिषद सदस्य मीरजापुर – सोनभद्र श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिलापंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक लि0 लोक नारायण सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालेन्दु मणि त्रिपाठी, मनोजश्रीवास्तव, गुलाब पासी, जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष निर्मला राय, श्याम सुन्दर केशऱी, विपुल सिंह, रविन्द्रनारायण सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, अमित पांडेय, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, प्रमोदकुमार सिंह, हेमन्त त्रिपाठी, डॉ.सी.एल.बिन्द, नितिन गुप्ता, गौरव ऊमर, जिलाकोषाध्यक्ष संजय यादव, ज्ञान प्रकाश दूबे, प्रणेश प्रताप सिंह, शिव शरण सिंह के साथ – साथ सभी जिला कार्यसमिति, मोर्चोंके जिलाध्यक्ष, सभी मण्डल प्रभारी व मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिलामीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं