9453821310-महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने आज मिर्जापुर में मीडिया से बात करते हुए बताया कि राष्ट्रीय समाज पार्टी समस्त जाति धर्मों व समुदाय के लिए व उसके हक की लड़ाई के लिए सदैव समर्पित है । राष्ट्रीय समाज पार्टी का विस्तार देश के विभिन्न राज्यों में हो चुका है । मंडल अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष का भी गठन किया जा चुका है । दरअसल आज राष्ट्रीय समाज पार्टी की एक बैठक व पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मिर्जापुर के रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक एक गेस्ट हाउस में किया गया था जिसमें विंध्याचल मंडल के व इलाहाबाद मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह दुगना देखा गया । राष्ट्रीय समाज पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव जानकर ने बताया कि हमने समाज व देश के लिए काम करने का प्रण लिया है । हमारे परिवार में बीवी बच्चों की जमात नहीं है हमारा राष्ट्र ही हमारा परिवार है। पीडीपी और बीजेपी का जम्मू-कश्मीर में अलग होने के पीछे बताया कि पाकिस्तान हमारा कभी नहीं हो सकता । पीडीपी पाकिस्तान का जब फेवर करती है तो bjp के बर्दाश्त के बाहर हो जाने की स्थिति हो जाती है उसके लिए बीजेपी ने जो निर्णय लिया है वह देश के हित में लिया है ।पाकिस्तान का झंडा लहराने वालों का समर्थन करने वाले कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते । कश्मीर में औरंगजेब जैसे मुसलमान भी है उन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी । बीजेपी की राजनीति की आइडियोलॉजी अलग है और पी डी पी की राजनीति की आइडियोलॉजी अलग है । बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन के बारे में उन्होंने बताया कि विपक्षियों के नेता का निर्धारण नहीं हो पा रहा जबकि एनडीए में अच्छे व सर्वमान्य नेता मौजूद हैं। कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री के द्वारा मिर्जापुर जी डी बिनानी के छात्र नेता अनिल पाल के उत्साह की सराहना की।
पाकिस्तान हमारा कभी नहीं हो सकता- कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5