समाचारपानी के लिए किया पत्थर प्रदर्शन-MIRZAPUR

पानी के लिए किया पत्थर प्रदर्शन-MIRZAPUR

छानबे। छानबे ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को साढ़े दस बजे सुबह ग्राम पंचायत विजयपुर के पडइनिया बस्ती के दो दर्जनसे अधिक वनवासी मुसहर हांथ मे गंदा पानी सूखी बाटी लेकर मुख्य गेट बंद कर नारे बाजी करते हुए बैठ गए ।उनकी मांग थी कि उन्हें पेयजल उपलब्ध कराया जाय ।मुसहरों ने बताया कि लगभग पांच सौ जन संख्या वाले बस्ती मे मात्र एक हैण्डपम्प है वह भी काफी दिन से खराब है ।बस्ती के लोग डेढ़ कि मी दूर से वह भी गंदा पीला पानी लाकृ पीते है ।क इ बार प्रधान से हैण्डपम्प बनवाने को कहा गया नही बनवाए ।थोडी़ देर बाद गांव के एक कोटेदार के इस आश्वासन पर कि प्रधान हैण्डपम्प बनवाने गांव गए है तब जाकर लोग धरना समाप्त कर गांव की ओर गए ग्राम विकास अधिकारी हरिश्चंद्र व प्रधान मनोज विंद ने कहा कि खराब हैण्डपम्प ठीक कराया जा रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं