समाचारपापूलर नर्सिंग कालेज मीरजापुर में साइबर जागरुकता का कार्यक्रम संपन्न

पापूलर नर्सिंग कालेज मीरजापुर में साइबर जागरुकता का कार्यक्रम संपन्न


*साइबर क्राइम पुलिस थाना परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा साइबर जागरूकत अभियान के अंतर्गत कालेज छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया -*
वर्तमान समय में साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोकथाम के लिये साइबर मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर साइबर जागरुकता अभियान शुरु किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 29-04-2022 को पापूलर नर्सिंग कालेज मीरजापुर में साइबर जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पापूलर नर्सिंग कालेज मीरजापुर के पैरामेडिकल एएनएम और जेएनएम के छात्र एवं छात्राओं व स्टाफ को प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना द्वारा पावर प्वाइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से साइबर अपराध क्या होता है, साइबर अपराध के प्रकार, साइबर अपराध से कैसे बचा जाय तथा साइबर अपराध घटित होने के बाद की जाने वाली कार्यवाहीयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । मौजूद छात्र-छात्राओं व स्टाफ द्वारा पूछे गये सवाल के जबाब भी दिये गयें । इस दौरान साइबर थाना मीरजापुर से उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, का0 अमित पटेल, का0 विनय कुमार यादव व का0 सत्येन्द्र द्रिवेदी भी उपस्थित रहे। पापूलर नर्सिग कालेज के प्रधानाचार्य संध्या व डाँ0 पार्थवाडे भी उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं