मड़िहान
थाना क्षेत्र के रामपुर रेक्सा गांव निवासी दिल्ली में रहकर दो युवक एक कम्पनी में काम करते थे।लेनदेन में किसी बात को लेकर दोनों में बिबाद इतना बढ़ गया कि साथी पर चाकू से हमला कर दिया।पुलिस तक मामला न पहुँचे आरोपी अपने घायल साथी को इलाज कराने के लिए दिल्ली से घर वापस आ गया।अब इलाज कराने से आरोपी साथी पल्ला झाड़ रहा है।घायल का इलाज पटेहरा पीएचसी में चल रहा है।
रामपुर रिक्सा गांव निवासी अवधेश28वर्ष 27फरवरी को मोबाइल की हेराफेरी में साथी रिंकू20वर्ष को चाकू मार दिया।प्राथमिक इलाज के बाद इलाज कराने के बहाने घायल को घर वापस लेकर आ गया।
होम समाचार