चुनार विधान सभा में रोज राजीतिक समीकरण बनता बिगड़ता नजर आर रहा है चुनार विधान सभा में अपनादल पीस पार्टी निसाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में राजा भैया चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है भारी जनसमर्थन के बीच रोजाना लोगो से मिलना लोगो के घर जा जा कर आशीर्वाद लेने व भेट स्वरूप लोगो को मिलते ही इलायची देना छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है |वैसे भी सरल स्वभाव के राजा भैया कितनो पर भारी पड़ते है ये तो ८ मार्च के बाद पता चलेगा लेकिन इस वक्त उनका हौसला बुलंद नजर आ रहा है |आज भी कई इस्थानो पर अपने कार्यकर्ताओ व शुभचिंतको समर्थको के साथ लोगो से मिलते दिखाई दिए |राजा भैया का कहना है की चुनार विधान सभा में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया एक बार उनको मौका मिलता है तो समाज का जो हक़ है वो उसे दिला कर रहेगे वैसे भी उनकी पार्टी का जो नारा है वो तमाम लोगो को अपनी और आकर्षित करती दिखाई दे रही है उनका कहना है सभी को मतदाता पेंशन दिया जाए |
होम समाचार