पिकअप की टक्कर से ऑटो चालक समेत चार लोग घायल,एक महिला गंभीर–MIRZAPUR

30

मड़िहान थाना क्षेत्र के जुड़वारिया निवासिनी मीरा38वर्ष पत्नी रामलोचन यादव अपने मायके कुन्दरुफ से गुरुवार को राजगढ़ किसी काम से गयी थी।शायं साढ़े पांच बजे ऑटो पर सवार होकर राजगढ़ से अपने मायके वापस आरही थी।लूसा गांव के सामने आटो पहुँची थी कि मड़िहान से सोनभद्र की तरफ तेज गति से जा रही पिकअप में टक्कर हो गया।पिकअप धक्का मारते हुए भाग गयी।आमने सामने भिड़ंत में ऑटो सवार चालक समेत चार लोग घायल हो गए।सुचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए तत्काल पीएचसी राजगढ़ भेजवाया।