वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*दिनांक-22.04.2021*
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा पिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंश बरामद*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.04.2021 को समय लगभग 14.00 बजे रमांकर यादव चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान मय हमराह हे0का0 अविनाश कुमार सिंह, हे0का0 धनंजय कुमार राय, का0 सुभाष कुमार के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि एक पिकअप पर पुशओ को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाया जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम ददरा नहर के पास से सघन वाहन चेकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 ईटी 9016 आते हुए दिखाई दिया, वाहन को रोकने का इशारा करने पर पुलिस टीम से कुछ दूर पहले ही वाहन को छोड़कर भगाने में सफल रहे। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंश ( 04 राशि गाय, 02 राशि बैल) बरामद हुए, इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर गोवध निवारण व पशु क्रूरता का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।