समाचारपिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 07...

पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद



*1-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा गो-तस्करों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 08.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत से पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर लदे कुल 07 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-10/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम पिकअप चालक अज्ञात पंजीकृत किया गया । बरामद गोवंशों का उचित रख रखाव व प्रबंध करते हुए पिकअप को अन्तर्गत 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है -*
थाना अदलहाट-02
थाना राजगढ़-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं