VIRENDRA GUPTA 9453821310-अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.12.2019 को सांय उ0नि0 संतोष कुमार यादव चौकी प्रभारी बरकछा थाना कोतवाली देहात मय हमराह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे इस दौरान बीएचयू कैम्पस मुख्य द्वारा से पहले पिकअप संख्या यूपी 64 टी 3211 का चालक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई,चालक पिकअप को छोड़कर भागने मे सफल रहा पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमे 04 राशि गोवंश( 03 अदद गाय,01 अदद बछड़ा) क्रूरतापूर्वक लादे गये मिले, इस संबंध मे थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-363/19 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण बरामदगीः-*
1. एक पिकअप UP 63 T 3211.
2. कुल 04 राशि गोवंश (03अदद गाय व 01अदद बछड़ा)
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0नि0 संतोष कुमार यादव चौकी प्रभारी बरकछा थाना को0 देहात, मीरजापुर ।
2. का0 दिनानाथ राय चौकी बरकछा थाना को0 देहात, मीरजापुर ।
3. का0 संतोष कुमार यादव चौकी बरकछा थाना को0 देहात, मीरजापुर ।
पिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे कुल 04 राशि गोवंश बरामद-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5