जनपद मीरजापुर थाना जमालपुर अन्तर्र्गत दिनांक 07.06.2018 को कालर मुन्नू ने सूचना दिया कि एक पिकप गाड़ी से कुछ लोग चोरी से बैल ले जा रहे है, इस सूचना पर पीआरवी 1080 तत्काल मौके के लिए रवाना हो गयी और जैसे ही कालर के बताये गये पते पर पहुच ही रही थी कि दूर से पीआरवी कर्मियेां को देखकर पिकप वाहन का चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया । इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा नजदीक जाकर उक्त पिकप वाहन को चेक किया गया तो उसका नम्बर यूपी-65 एफटी 0442 था, तथा उसमें 6 अदद बैल क्रूरता पूर्वक लादे गये थे, इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा मामले की जानकारी उच्चाधिकारीगण केा देते हुए चौकी शेरवा को भी अवगत कराया गया तथा मौके पर चौकी शेरवा की फोर्स को बुलाकर मामले केा मय पिकप व 6 अदद बैल के सुपुर्द कर दिया गया ।
पिकप गाड़ी में क्रूरता पूर्वक लादे 6 अदद बैल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5