वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
पिछले 10 दिनों से एयरटेल सिम के उपभोक्ता काफी परेशान है ।मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी पक्के घाट koniyaghat तिव्रानी तोला सुंदर घाट ,किशुन प्रसाद की गली आदि के क्षेत्र के लोगों को एयरटेल में इंटरनेट सुविधा अत्यधिक खराब होने की वजह से क्षेत्रीय उपभोक्ता सिम बदल कर दूसरा सिम लेने का प्लान करते देखे जा रहे हैं ।कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कंपनी की तरफ से गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा ,जिसके वजह से लोगों का काम भी प्रभावित होने लगा है ।लोगों ने बताया कि पिछली बार से महंगा टैरिफ लेने के बाद भी कंपनी अच्छी सर्विस नहीं दे पा रहे हैं जिससे उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं
पिछले 10 दिनों से एयरटेल के उपभोक्ता परेशान, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5