तेलंगाना पुलिस के द्वारा मिर्जापुर जनपद के मंझवा विधानसभा क्षेत्र के निवासी सुग्रीव और उनके पुत्र रोहित कुमार को हत्या के आरोपों में जेल में भेज दिया गया। जब इस बात की जानकारी जितेंद्र तिवारी भारतीय जनता पार्टी के नेता व समाजसेवी को हुई तो उन्होंने मामले की तह तक जानकारी प्राप्त करी। इलाके के लोगों ने पिता पुत्र को फर्जी तरीके से फंसाए जाने की गुहार bjp के नेता जितेंद्र तिवारी से लगाई। पिता पुत्र को गैर जनपद ही नहीं दूसरे प्रदेश में मदद मिलने के चलते उनका पूरा परिवार ही नहीं बल्कि उनके गांव सेमरी कछवा के लोगों ने जितेंद्र तिवारी की सराहना की, और कहा कि यदि तेलंगाना में उनकी मदद न कि जाती तो बाकी उम्र जेलो में ही पिता पुत्र को गुजारना पड़ता। जितेंद्र तिवारी ने बताया कि घटना को साजिश के तहत सेमरी कछवा, चुनार निवासी सुग्रीव और उनके पुत्र रोहित कुमार फस गए ।उन्होंने मांग किया की घटना की जांच कराई जाय और दोषियों की सजा हो।जितेंद्र ने मदद के लिए हर संभव प्रयास किया परिणाम स्वरुप कोर्ट ने उनको अतिशीघ्र जमानत मंजूर कर ली ।इस घटना के बाद मझवा विधानसभा क्षेत्र में जितेंद्र तिवारी bjp नेता के द्वारा मदद की बात इलाके के लोगों में जंगल में आगे की तरफ फैल गई ।बताया जा रहा है कि सुग्रीव और रोहित कुमार मझवा विधानसभा क्षेत्र के सेमरी गांव के रहने वाले हैं और तेलंगाना में सुरक्षा गार्ड का काम करके अपना भरण पोषण किया करते थे ।पीड़ित पिता पुत्र के परिवार में महिलाओं के ऊपर बुरी नजर रखने वालों के खिलाफ सुग्रीव और उनके पुत्र रोहित कुमार की कार्यवाही ने उनको जेल पहुंचा दिया।क्योंकि ये दोनो पिता पुत्र जितेंद्र तिवारी के गांव से संबंध रखते थे जिससे चलते जितेंद्र तिवारी ने अपने क्षेत्रीय लोगों की मदद करके एक बार पुनः क्षेत्र में मदद की राजनीति को बढ़ावा दिया है।
पिता पुत्र को जेल से छुड़ाने पहुंचे bjp नेता जितेंद्र तिवारी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5