पिनकोड डाक की 17 जनवरी को मिर्जापुर में होगी भव्य लॉन्चिंग

पिनकोडडाक ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स दोनों में करेगा काम, 17 जनवरी को मिर्जापुर में भव्य लॉन्चिंग
मिर्जापुर। शहर के कृष्णा पैलेस, बाजीराव कटरा में पिनकोडडाक (PincodeDak) के सिटी हब को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कंपनी ने अपने कार्य-मॉडल और भविष्य की योजनाओं का विस्तार से खुलासा किया। कार्यक्रम में बताया गया कि पिनकोडडाक केवल लॉजिस्टिक्स कंपनी नहीं, बल्कि ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स दोनों क्षेत्रों में अमेज़न और फ्लिपकार्ट की तर्ज पर काम करेगी।
कार्यक्रम में कंपनी की ओर से अर्जुन त्यागी, स्टेट हेड उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पिनकोडडाक का उद्देश्य ग्राहकों को भरोसेमंद खरीदारी और तेज डिलीवरी दोनों सुविधाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है। वहीं विनीत चौबे ने जानकारी दी कि 17 जनवरी 2026 को मिर्जापुर में पिनकोडडाक की भव्य लॉन्चिंग की जाएगी। शक्ति होटल में कंपनी का डिस्ट्रिक्ट हब स्थापित किया जा रहा है, जबकि पुतलीघर क्षेत्र में इसकी पहली ब्रांच खोली जाएगी।
कंपनी अधिकारियों ने बताया कि पिनकोडडाक के माध्यम से लोग सीधे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से माल खरीद भी सकेंगे और उसी नेटवर्क के जरिए सुरक्षित व तेज डिलीवरी भी प्राप्त करेंगे। इस मौके पर कुलदीप, शिवकुमार दुबे और रितेश दुबे की भी विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने स्थानीय स्तर पर इस पहल को महत्वपूर्ण बताया।
कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया कि ग्राहकों को एक विशेष सुविधा (ओपन बॉक्स डिलीवरी) दी जाएगी। इसके तहत जब ऑर्डर किया गया सामान ग्राहक के दरवाजे तक पहुंचेगा, तो ग्राहक डिब्बा खोलकर सामान की जांच कर सकेगा। सामान से संतुष्ट होने के बाद ही भुगतान करना होगा। कंपनी ने यह भरोसा भी दिलाया कि अब वह स्थिति नहीं होगी, जब ग्राहक कुछ और ऑर्डर करे और डिब्बे में कुछ और निकले—जिससे अक्सर उपभोक्ता परेशान रहते थे।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों और आम लोगों ने कंपनी के इस मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि इससे मिर्जापुर में ई-कॉमर्स, रोजगार और आधुनिक डिलीवरी सिस्टम को नई दिशा मिलेगी। पिनकोडडाक की यह पहल जिले के लिए तकनीक और भरोसे का नया अध्याय मानी जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें