VIRENDRA GUPTA 9453821310-
यूपी-112 थाना अहरौरा की पीअरवी 1073 अपनें प्वाइंट पर खड़ी थी कि इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से कही जा रहे थे कि सड़क के डिवाईडर से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गए । उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि व्यक्ति घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा है तथा खून से लथपथ है । जिन्हे तत्काल पीआरवी कर्मचारीगण द्वारा एम्बुलेंस का इन्तजार न करते हुए अपनी पीआरवी में ही बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया तथा घायल के परिजनों को सूचित किया गया । पीआरवी 1073 की तत्परता से घायल व्यक्ति की जान बचायी जा सकी ।
पीआरवी की तत्परता से गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की ससमय मौके पर पहुंचकर बचायी जान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5