समाचारपीड़ित युवक की जमीन स्टे के बाद हो रहा कब्जा तहसील ,चौकी...

पीड़ित युवक की जमीन स्टे के बाद हो रहा कब्जा तहसील ,चौकी ,थाने से हुआ निराश



मिर्जापुर ,
राकेश कुमार बिंद निवासी कतरन तहसील सदर जिला मिर्जापुर के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनकी माता गेना देवी के नाम आराजी नंबर 482 मौजा पहाड़ी पर जमीन रजिस्ट्री कराया गया है।उसके बाद कुछ लोगों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने की बद नियति से उस पर प्लास्टिक की पन्नी डंडी लगाया जा रहा है ।

राकेश कुमार बिंद के मुताबिक उपरोक्त आराजी नंबर पर न्यायालय के द्वारा स्टे आर्डर भी लिया गया है। स्टे होने के बावजूद भी प्लास्टिक के टेंट और खूंटा गाड़ने की चेष्टा की जा रही है।

इसकी शिकायत बरकछा चौकी पर किया गया देहात कोतवाली में किया गया तहसील दिवस में थाने दिवस पर भी किया गया लेकिन कहीं कोई सुनवाई ना होने से आज उन्होंने मंदिर का रुख किया।

नैना देवी के पुत्र राकेश कुमार बिंद ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया किस सन 2009 में सिविल जज जूनियर डिविजन मिर्जापुर के न्यायालय से उपरोक्त आराजी नंबर चौहद्दी यथास्थिति बनाए रखने के लिए स्थगन आदेश गेना देवी के पक्ष में जारी हुआ है।
राकेश कुमार ने मांग किया है कि न्यायालय के आदेश का पालन होना चाहिए जबकि उन्होंने न्यायालय के द्वारा जारी स्थगन आदेश यथास्थिति बनाए रखने की छाया प्रति तहसील दिवस थाना दिवस पर उपलब्ध करा चुके हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं