मिर्जापुर पुलिस- *अब थानों पर गुमसुदगी/प्रार्थना पत्र लिखने के लिए पीड़ितों को भटकना नहीं पड़ेगा/ मिलेगा कागज के पन्ने*
अक्सर देखने में आता था कि थाना/चौकियों पर गुमसुदगी व प्रार्थना पत्र लिखने के लिए कागज के पन्ने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था या तो कही बार इस एवज़ में मुंसियो द्वारा कागज देने पर रूपये ऐठ लिए जाते थे जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर कलानिधि नैथानी* द्वारा थाना/चौकियों पर मुंशियों हेतु भारी मात्रा में कागज के पन्नो के बण्डल भेजवाये जा रहे है जिससे की पीड़ित की मदद हो सके तथा कागज के पन्नो के लिए भटकना न पड़े।
पीड़ितों को भटकना नहीं पड़ेगा/ मिलेगा कागज के पन्ने-कलानिधि नैथानी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5