मड़िहान
*पटेहरा क्षेत्र में लगातार पशुओं की चोरी से पशुपालक भयभीत*
शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
संतनगर चौकी क्षेत्र के मुस्किरा गांव निवासी शुक्रवार की रात पांच पशुपालकों के दरवाजे से 6 बैल चोरी हो गया।सुबह जानकारी होने पर पशुपालकों ने संतनगर चौकी में चोरी की तहरीर दी।स्थानीय पुलिस सक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गांव निवासी करमचंद मौर्य का दो बैल,श्याम कुमार का एक बैल,हीरालाल का एक बैल,चंदू का एक बैल तथा श्रीकान्त का एक बैल सुबह जगे तो दरवाजे से गायब थे।
पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दे दिया है-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5