समाचारपीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दे दिया है-MIRZAPUR

पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दे दिया है-MIRZAPUR

मड़िहान
*पटेहरा क्षेत्र में लगातार पशुओं की चोरी से पशुपालक भयभीत*
शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
संतनगर चौकी क्षेत्र के मुस्किरा गांव निवासी शुक्रवार की रात पांच पशुपालकों के दरवाजे से 6 बैल चोरी हो गया।सुबह जानकारी होने पर पशुपालकों ने संतनगर चौकी में चोरी की तहरीर दी।स्थानीय पुलिस सक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गांव निवासी करमचंद मौर्य का दो बैल,श्याम कुमार का एक बैल,हीरालाल का एक बैल,चंदू का एक बैल तथा श्रीकान्त का एक बैल सुबह जगे तो दरवाजे से गायब थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं