जनपद मिर्ज़ापुर के थाना कोतवाली देहात वीरसाहपुर निवासी छेत्र के रहने वाले ६० वर्षीया करुणा सागर के जीवन में जहाँ एक तरफ उन्ही के भाई की जमीनी लालच ने उथल पुथल मचा रखी है वही दूसरी तरफ पुलिस की नाइंसाफी ने उन्हें परेशान कर रखा है | करुणा सागर का कहना है की उनके एकलौते पुत्र की मृत्यु के बाद उन्ही के भाई एवं भौजाई ने उनकी ज़मीन पर अनैतिक तरीके से कब्ज़ा कर उनके जीवन को दूभर बना दिए है | करुणा सागर ने मिर्ज़ापुर न्यूज़ से अपनी आप बीती सुनते हुए कहा की उनके भाई एवं भौजाई खुद का मकान होने और सर्वसम्पन्न होने के बावजूद भी कब्ज़ा करने की नियत से उनकी ज़मीन पर उनका चबूतरा तोड़ कर बाउंड्री बनवा रहे है और इस जबरन कब्जे के ऊपर प्रश्न उठाने पर उनके भाई सहित उनकी भौजाई उनसे झगड़ा कर उनपर भद्दी भद्दी गलियों की बौछार करते है | करुणा सागर ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया की जब इन सब से तंग आ कर उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार की तो वहा भी उन्हें झूटी दलीलों और ज़िल्लतो के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ | करुणा सागर का कहना है की पुलिस ने विपछि के साथ सौदेबाज़ी कर ली है जिसके चलते उन्हें इन्साफ नहीं मिल पा रहा है , उन्होंने यह भी बताया की जब उन्होंने पुलिस से अपने जान माल की सुरक्षा हेतु कम्प्लेन की तो दो सिपाहीयो ने उनसे बत्तमीज़ी से बात की जिसको वो पहचान लेंगे ,और साथ ही उन्हें फ़र्ज़ी मुक़दमे में फ़साने की भी धमकी दी |
पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस कप्तान को लिखा पत्र -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5