नरेंद्र मोदी के आगमन से तमाम राजनितिक पार्टीयो को मोदी द्वारा की गयी घोसड़ा याद आने लगा जैसा की कल दिनांक ३/३/१७ को नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम चदईपुर मिर्ज़ापुर में लगा है |उसी पर तंज कसते हुए अपनादल (कृष्णा गुट )के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश सिंह पटेल ने बताया की मोदी के जुमले में लोग न आये, क्योकि मोदी पिछली बार जब शास्त्री पुल के पास रामचंद्र मौर्या के हाता में जनसभा किये थे तो लोगो को भरोसा दिया था की इस पुतलीघर के चिमनी से धूं नहीं निकल रहा है हमको जिताइये और हमारा काम देखिए | लेकिन आज तक नहीं हुआ ये कहना है जगदीश पटेल का |आपको बता दे की के वही जगदीश पटेल है जो पिछली बार मोदी के साथ मंच साझा किये थे आज मोदी विरोधी हो गए है |आमजन लोगो से मोदी की बातो में न आने का अपील किया |
पुतली घर की चिमनी से अभी तक नहीं निकला धुंआ –राष्ट्रीय महासचिव जगदीश सिंह पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5