*जनपद मीरजापुर*
*दिनांक 04.03.2022*
* थाना चिल्ह पुलिस, स्वाट व एस0ओ0जी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांकः 27/28.02.2022 कि रात्रि थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम चेकसारी पुरजागीर के पास पुरानी रेलवे लाइन के पास हुई की हत्या का अनावरण —*
दिनांक 27/28.02.2022 की रात को थाना चील्ह क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चेकसारी के पुरजागीर के पास पुरानी रेलवे लाइन पर हुई सुनील कुमार यादव उर्फ सोनी उम्र 23 वर्ष पुत्र अशोक कुमार यादव नि0 खेतलपुर भरद्वार थाना कोईरौना जनपद भदोही हाल पता ग्राम नयेपुर तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर की हत्या के सम्बन्ध में दि0 28.02.2022 को थाना चील्ह पर पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2022 धारा 302/201 भा0द0वि0 में विवेचक थाना प्रभारी चील्ह उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव व स्वाट टीम/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 राजेश चौबे द्वारा अपनी टीम के साथ दिन रात अथक मेहनत व लगन से कार्य करते हुए दिनांक 03.03.2022 को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त द्वय अंकित कुमार यादव व राधेश्याम यादव साकिनान ग्राम तलवा पो0 डीघ थाना कोईरौना जनपद भदोही को सांय 17.10 बजे ग्राम नयेपुर तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मो0साईकिल नं0 MH15CJ2119 हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस व आला कत्ल लोहे का हथौड़ा, मृतक की VIVO मोबाइल फोन बरामद किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना स्थल के पास से घटना के पूर्व मृतक को अभियुक्त द्वारा उपलब्ध करायी गयी शराब मिश्रीत पानी की रक्त रंजीत बोतल, डिसपोजल गिलास व नमकीन का पाउच (रैपर) बरामद किया गया। पूछ ताछ में अभियुक्त अंकित कुमार यादव द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया है कि मृतक सुनील यादव द्वारा अंकित को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद परेशान किया जा रहा था जिसके कारण सुनील यादव को रास्ते से हटाने के लिए अंकित नें अपने साथी राधेश्याम यादव के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरिके से मृतक को झासा देकर पुरजागीर में पुरानी रेलवे लाइन पर रात में सुनसान स्थान पर ले आकर शराब पिलाया जिसके बाद दोनों में विवाद व गाली गलौज व हाथा पायी होने लगी तथा दोनो एक दूसरे का गला दबाने लगे जिसके बाद अंकित ने गुस्से में आकर अपने साथ लिए लोहे के हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दिया ।
नाम पता अभियुक्त-
1. अंकित कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव साकिन ग्राम तलवा पो0 डीघ थाना कोईरौना जनपद भदोही
2. राधेश्याम यादव पुत्र विजय शंकर यादवसाकिन ग्राम तलवा पो0 डीघ थाना कोईरौना जनपद भदोही
विवरण बरामदगी –
1. घटना में प्रयुक्त मो0साईकिल नं0 MH15CJ2119 हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस
2. आला कत्ल लोहे का हथौड़ा,
3. मृतक की VIVO मोबाइल फोन
4. शराब मिश्रीत पानी की रक्त रंजीत बोतल, डिसपोजल गिलास व नमकीन का पाउच (रैपर)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी चील्ह मीरजापुर
2. उ0नि0 श्री राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मीरजापुर
3. का0 तौहीद खाँ थाना चील्ह मीरजापुर
4. का0 आवेश कुमार यादव थाना चील्ह मीरजापुर
5. म0का0 स्कन्द वर्मा थाना चील्ह मीरजापुर
6. HC वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर
7. का0 मनीष सिंहस्वाट टीम मीरजापुर
8. HC राजसिंह राणास्वाट टीम मीरजापुर
9. HC राजेश यादवस्वाट टीम मीरजापुर
10. HCबृजेश सिंह स्वाट टीम मीरजापुर
11. का0 नितिल सिंह सर्विलांस सेल मीरजापुर
12. का0 संदीप रायस्वाट टीम मीरजापुर
13. का0 संजय वर्मास्वाट टीम मीरजापुर