पुरानी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो कछवा थाने पहुंचे- मिर्जापुर

23

वीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट, दिनांक 09.12.2019 को समय 11:00 बजे थाना कछवां में पड़े मुकदमाती मालो की निलामी की जायेगी, जिसमें 50 वाहनों (39- दो पहिया वाहन व 11-चार पहिया वाहन) की बोलिया मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में लगायी जायेगी ।