अखिल भारतीय प्रधान संगठन मिर्ज़ापुर की जिला इकाई का घरना प्रदर्शन तहसील सदर मिर्ज़ापुर में सम्पन हुआ जिसमे प्रधानों ने कई मांग SDM को पत्रक देकर किया | प्रधान संघ के नेता पप्पू जायसवाल ने प्रधानों की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया | पपु जैसवाल ने कहा की मोदी के नोटबंदी फैसले को पूरा प्रधान संघ सवागत करता है | कहा की नोटबंदी नहीं है ये,ये भारत में फैले भ्रस्टाचार को आतंकवाद को ख़तम करने का निर्णय लिया गया है |प्रधान संघ की तरफ से आया ये बयान जनपद में राजनीतिक नजरिये से महत्वपूर्ण माना जा रहा है |संघटन की और से कहा गया है की पुरे देश वाशियो का सीना ५६ इंच का हो गया है | देखिए पूरा वीडियो
पुरे देशवाशियो का सीना ५६ इंच का हो गया है — प्रधान संघ के नेता पप्पू जायसवाल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5