समाचारपुर्जागीर के पास बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर

पुर्जागीर के पास बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर

आज दिनांक 28.12.2020 को समय 10.30 बजे के करीब थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत पुरजागीर के पास वाहन संख्या यूपी 62 ए.वाई. 2096 बोलेरो औराई की तरफ से विंध्याचल दर्शन हेतु जा रहे थे कि सामने अचानक मोटरसाइकिल सवार वैभव पांडे पुत्र बृजेश पांडे उम्र 20 वर्ष निवासी चील्ह के आ जाने के कारण टक्कर हो गयी, जिससे मोटरसाईकिल सवार को हल्की चोटें आई है, सूचना पर थाना प्रभारी चील्ह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर घायल को अस्पताल भेजवाया गया, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं