मड़िहान
*पुलिया में टकरायी असंतुलित ट्रक*
असंतुलित ट्रक से बालबाल बचा तहसील का चौकीदार व मेनगेट,पुलिया ध्वस्त,सूचना पर पहुची पुलिस ने ट्रकचालक को हिरासत में लिया।
शुक्रवार के रात साढ़े आठ बजे मिर्ज़ापुर से सोनभद्र की तरफ जा रही ट्रक मड़िहान तहसील के सामने असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई।संयोग था कि मेनगेट में टक्कर नही हुआ।गेट गिरता तो सुरक्षा में डियूटी पर तैनात चौकीदार के लिए बड़ी घटना होती।
होम समाचार