समाचारपुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव -मिर्जापुर

पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव -मिर्जापुर

उपनिरीक्षक आलोक सिंह चौकी प्रभारी बरोदा का कछार थाना कोतवाली कटरा से चौकी प्रभारी मुकेरि बाजार थाना कोतवाली कटरा की जिम्मेदारी संभालेंगे ।उप निरीक्षक विनोद यादव चौकी प्रभारी लहंगापुर से चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज थाना कोतवाली कटरा की जिम्मेदारी दी गई है ।कुंवर मनोज सिंह थाना कोतवाली शहर से चौकी प्रभारी कचहरी थाना कोतवाली शहर देखेंगे ।उसी तरीके से गीता राय परिवार परामर्श केंद्र महिला सहायता से चौकी प्रभारी बरोधा कछार थाना कोतवाली कटरा की जिम्मेदारी संभाली।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं