समाचारपुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वारा गरीबों में बांटे गए गर्म...

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वारा गरीबों में बांटे गए गर्म वस्त्र व आवश्यक सामग्री


Virendra Gupta Mirzapur 94 53 82 13 10

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गरीब, असहाय, वृद्ध, जरूरतमंद एवं दिव्यांगजन में वितरित किया गया ट्रैकसूट, कंबल, स्वेटर व खाद्यान्न—*
आज दिनांक 22.12.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना अहरौरा के ग्राम बेलखरा में गरीब, असहाय, वृद्ध, जरूरतमंद, दिव्यांगजन सहित क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों में ट्रैकसूट, कम्बल, स्वेटर व खाद्यान्न आदि का वितरण किया गया । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा क्षेत्राधिकारी चुनार व ऑपरेशन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । उक्त कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्र जुडुई, छोतो, तालर, खेराडीह, हिनौता, पड़रवा, दादो, बेलखरा, शिऊर, लतीपुर, पतवाई, जसवा इत्यादि ग्राम के जरूरतमंद, गरीब, असहाय, दिव्यांगजन सहित क्षेत्र के युवा खिलाड़ी तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्त एवं सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे । युवा वर्ग के खिलाड़ियों आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन के रूप ट्रैकसूट तथा गरीब व असहाय महिलाओं/पुरुषो में ठण्ड के दृष्टिगत कम्बल, स्वेटर एवं खाद्यान्न का वितरण करीब कुल 400 लोगो में किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कहा गया कि प्रत्येक वर्ष सरकार की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए प्राप्त अनुदान से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के असहाय, गरीब, जरुरतमंद, दिव्यांगजन में ट्रैकसूट, कम्बल, स्वेटर व खाद्यान्न आदि को क्रय करके वितरित किया जाता है जिसका यह प्रथम चरण है । उपस्थित स्थानीय लोगो की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उन्हे पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया । स्थानीय पुलिस को भी जनता से निरन्तर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को निष्पक्षता से निस्तारित कराने हेतु निर्देश दिया गया ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन प्रभात राय, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स मीरजापुर गोरखनाथ सिंह, मीडिया सेल प्रभारी अतुल कुमार राय, थानाध्यक्ष अहरौरा राजेश जी चौबे व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त एवं सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं