समाचारपुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिर्जापुर के समस्त थानों की पुलिस हुई...

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिर्जापुर के समस्त थानों की पुलिस हुई सक्रिय, अपराधियों के खिलाफ जोरदार करवाई

*01.थाना को0शहर पुलिस द्वारा गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे थाना को0शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-116/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 07 आपराधिक कानून अधि. में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 13.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये एक नफर अभियुक्त अरशद पुत्र गुलाम निवासी मोहल्ला कुरैश नगर रामबाग थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी बसन्तलाल पुत्र शम्भूनाथ निवासी कलना थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा 04 नफर वारण्टी 1. विनोद यादव पुत्र लल्लू यादव निवासी वारीपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 2. बाबूनन्द पुत्र खेलावन निवासी विश्वनाथ पुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 3.रमई पुत्र शीतल प्रसाद निवासी विश्वनाथ पुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 4. हजारीलाल पुत्र राम निवासी भोड़सर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना पड़री पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक मिथलेश राय व उप निरीक्षक राजनाथ यादव मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1. दिलावर सिंह पुत्र पन्नालाल निवासी भवनकापुरा देवरी थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 2. नागेश शुक्ला पुत्र सूर्यवली शुक्ला निवासी मौजा रायपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर व 3.धर्मराज पुत्र दुधनाथ निवासी भवनकापुर देवरी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक बद्री प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. शंकर उर्फ हरिशंकर पुत्र केशव हरिजन निवासी तिलठी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर व 2.भौथई उर्फ शिवपुजन पुत्र केशव निवासी तिलठी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक मुनीन्द्र कुमार मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी शिव बहादुर पुत्र पन्ना सिंह निवासी ग्राम मितई थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*7.थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को थाना जमालपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी गुफुत यादव पुत्र धन्नु यादव निवासी लठिया थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*8.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक अभय नारायण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी जगबहादुर पुत्र नगई निवासी महुआवारी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*9.थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व उप निरीक्षक सुरेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. सुनील पुत्र मुस्तफा निवासी बरगया थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 2. रामाश्रय पाल पुत्र सखडू निवासी अदलपुरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*10.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1. रामबाबु पुत्र गुलाब निवासी तेन्दुआ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 2. इन्द्रीश पुत्र गफ्फार निवासी छागुर मझगवां थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व 3.महेन्द्र पुत्र गुलजार निवासी गंगासराय कलां थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*11.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक शिव प्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. गिरजा शंकर पुत्र दुलार व 2. मनी पुत्र गिरजा शंकर निवासी ग्राम बंटी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*12.थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को थाना हलिया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अहमद पुत्र अजीम निवासी महुगढ़ छतरिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*13.थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक जयजय राम व उप निरीक्षक शकील अहमद मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1. राम आसरे बिन्द पुत्र झगडू, 2. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र झगडू निवासीगण मनिकठा थाना जिगना जनपद मीरजापुर व 3. समरजीत पुत्र राजाराम निवासी फुलवरिया थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*14.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक भरत राय मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. अशोक कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी तुलसीपुर नौवगांव थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर व 2. बाबुलाल मौर्या पुत्र रामचन्द्र मौर्या निवासी उटी थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*15.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को थानाध्यक्ष महेन्द्र पटेल पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी भुवर उर्फ बब्लु पुत्र तिलकधारी निवासी मदिहार थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*16.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उप निरीक्षक भारत सुमन पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. गौरी शंकर पुत्र बाडू व 2. अजय कोल पुत्र रणधीर निवासीगण पिपराव दक्षिणी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*17.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 09 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक अहरौरा मय पुलिस टीम द्वारा 09 नफर वारण्टी 1. राजेन्द्र प्रासद सोनकर पुत्र रामधनी सोनकर, 2.ओम प्रकाश पुत्र बद्री पटेल, 3. प्यारेलाल पुत्र पख्नडू 4. दुलारे पुत्र पख्नडू सोनकर, 5. महेन्द्र सोनकर पुत्र रामधनी, 6. प्रसान्त पटेल पुत्र सहमी पटेल, निवासीगण कजाकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 7. गुड्डू पुत्र झिंगन निवासी अहरौरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर 8. झगडू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम उसरापर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 9. राजकुमार पुत्र राजा बनवासी निवासी ग्राम बरही थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*18.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 13.01.2025 को उ0नि0 सुखवीर सिंह पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी विरेन्द्र पुत्र लालचन्द निवासी कदम रसूल थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*19.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 06 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना को0देहात-05
थाना चिल्ह-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं