**
आज दिनांक 24.08.2022 को पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा थाना के रूप में प्रस्तावित थाना हलिया जनपद मीरजापुर के पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी । तत्पश्चात पुलिस चौकी परिसर का भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति, पुलिस चौकी परिसर, कार्यालय भवन, आवासीय भवन/बैरक, भोजनालय, बाउण्ड्री एवं बतौर थाना आवश्यक आवश्यकताओं एवं मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन कर जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान कुछ स्थानीय लोगो से भी मुलाकात किया गया । पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज को थाने के रूप में स्थापित करने हेतु मूलभूत आवश्यकताओं की यथाशीघ्र पूर्ति करने हेतु सम्बन्धित कोआवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष हलिया, चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज सहित थानें व चौकी के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा थाना के रूप में प्रस्तावित थाना हलिया के पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज का किया गया निरीक्षण—
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5