कल दिनांक 28/6/17 को शाम को विन्ध्याचल थाना के अकोढ़ी ग्राम सभा में पुलिस अधीक्षक द्वारा अकोढी ग्राम सभा के लोगो के बीच जन चौपाल आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले जनता के लोगो का परिचय लिया इसके बाद लोगो अपना मो0 नम्बर दिया जिससे कोई समस्या होने पर सम्पर्क करने बताया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भूमी विवाद कानूनी प्रकिया से निपटारा करे भूमी विवाद में अक्सर मार पीट ,हत्या जैसी घटना हो जाती हैं जिससे काफी आर्थिक व शारिरीक नुकसान उठाना पड़ता है लोग महिलाओ व बेटियो को रात में या दिन घर से अकेले बाहर न जाने दे बाहर जाये तो अपने पास मोबाइन व मिर्ची स्प्रे हो सके तो साथ में ले कर जाये जिससे कोई छेडकानी होने पर खुद का बजाव व अपने परिजनों से सम्पर्क कर सकें व पुलिस हेल्प लाइन 100,महिला हेल्प लाइन 1090 पर सम्पर्क करने को जानकारी दी|
पुलिस अधीक्षक द्वारा अकोढ़ी ग्राम सभा में किया गया जन चौपाल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5