*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालाय में पुलिस कर्मियों को दिलाई गयी राष्ट्रीय एकता की शपथ*
वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 31.10.2020 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती/ राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी। पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर , पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखनें की शपथ दिलाई गयी, इसके पश्चात पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुरदर्शिता एवं कार्यों को बताया गया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक (यू0टी0), प्रतिसार निरीक्षक,. वाचक पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कार्यालय के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।